Netflix Trending Docu-Series: अगर आपको असली क्राइम की कहानियां देखने या पढ़ने में दिलचस्पी है, तो नेटफ्लिक्स पर आई एक जबरदस्त डॉक्यू-सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. ये सीरीज एक सच्चे मर्डर केस पर आधारित है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. खास बात ये है कि इसमें दिखाए गए सारे फोटो, वीडियो और ऑडियो एक दम असली हैं और उसी वक्त के हैं जब ये घटना घटी थी. इस सीरीज में कुछ ऐसे सीन और बातों को दिखाया गया है, जो आपको झकझोर कर रख देगी. ये लगातार नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.
अगर आप क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो ये डॉक्यू-सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी. इसमें जिस केस के बारे में दिखाया गया है वो एक 6 साल की बच्ची का है, जो इतना चौंकाने वाला है कि इसे देखकर आप खुद ये सोचने पर मजूबर हो जाएंगे कि आखिर कोई इस बच्चकी को क्यों मारेगा. असली सबूतों के साथ पेश की गई ये कहानी न सिर्फ दिल दहला देती है, बल्कि आपके मन में कई सवाल भी छोड़ जाती है. इस सीरीज को देखकर लगता है जैसे आप उस घटना के वक्त वहीं मौजूद थे.
हम यहां जिस डॉक्यू-सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं वो पिछले साल 2024 में आई थी, जिसका नाम था 'कॉल्ड केस: हू किल्ड जॉनबेनेट रैमसे' (Cold Case: Who Killed JonBenét Ramsey). ये एक सच्ची घटना पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो साल 1996 में हुई 6 साल की बच्ची जॉनबेनेट रैम्सी की मिस्टीरियस मर्डर पर आधारित है. ये कहानी अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर की है. इस केस ने उस समय पूरे देश को हिला दिया था. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे शुरुआती जांच में पुलिस से बड़ी गलतियां हुईं.
पुलिस की उन्हीं गलतियों की वजह से ये केस आज तक सुलझ नहीं पाया. साथ ही मीडिया ने इस केस को इतना बड़ा बना दिया कि अफवाहें भी सच लगने लगीं और रैम्सी परिवार पर हर कोई शक करने लगा था. इस डॉक्यूमेंट्री को जो बर्लिंगर ने डायरेक्ट किया है, जो कि क्राइम डॉक्यूमेंट्री के लिए काफी मशहूर हैं. इसमें कोई एक्टर नहीं है, बल्कि असली लोगों की बातें और रिकॉर्डिंग शामिल हैं. जॉन रैम्सी, पत्रकार कैरल मैककिन्ले, चार्ली ब्रेनन, जूली हेडन और जांचकर्ता लू स्मिट जैसे लोग इसमें नजर आते हैं, जिन्होंने सीरीज में उस समय के कई राज खोले.
खास बात ये है कि लू स्मिट की ऑडियो डायरी भी इसमें शामिल है, जिसमें उन्होंने इस केस को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. ये एक छोटी सीरीज है, जिसमें सिर्फ एक ही सीजन और 3 एपिसोड हैं. हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है, यानी पूरी सीरीज ढाई घंटे में देखी जा सकती है. ये नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर, 2024 को आई थी. सीरीज को देखते ही लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया और ये पहले हफ्ते में ही 13.4 मिलियन बार देखी गई. ये सीरीज एडल्ट ऑडियन्स के लिए है, क्योंकि इसमें परेशान कर देने वाले सीन भी शामिल हैं.
इस सीरीज को पिछले साल काफी पसंद किया गया था, जिसका अंदाजा इसकी रेटिंग से लगाया जा सकता है. IMDb पर इसे 6.8/10 की रेटिंग मिली है और इसे Rotten Tomatoes पर भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. अगर आप भी इस तरह की सच्ची क्राइम की घटनाओं को देखना पसंद करते हैं तो आप इसको हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हालांकि, इसको देखने से पहले आपको अपना दिल पक्का करना पड़ेगा, क्योंकि ये ऐसे सच्ची कहानी और केस है, जिसे आज भी अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले नहीं भूल पाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़